” का आयोजन किया गया। जिला इकाई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में SFS के प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी, विभाग प्रमुख पप्पू पांडेय, प्रदेश कार्यसमीति सदस्य रविशंकर आनंद, राजू पासवान, नलीन कुमार, बबलू मंडल एवं नीतीन कुमार चुन्नू ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में अबीर-गुलाल अर्पित किया।
जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केसरिया अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
वहीं भरत सिंह जोशी ने छात्रों से कहा कि, सभी इसी तरह से एकजुट होकर खुशी से रहें। एकजुटता में ही संगठन की मजबूती है। संगठन के जिला संयोजक कुमार शानू ने कार्यकर्ताओं से इस वर्ष होली के दौड़ान सामाजिक कार्यों में भागीदारी लेने तथा युवाओं को नशा मुक्त करने के लिए कार्य करने की अपील की।
वही बबलू मंडल ने कहा कि छात्रों को होली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा अपनी एकजुटता का परिचय देकर समाज के आने वाले पीढी को प्रेरणा देना चाहिए।
वहीं नितिन कुमार चुन्नू ने कहा कि, होली अहंकार के दहन पर मनाई जाने वाली खुशी है अतः आज हम सभी कार्यकर्ताओं को अपने अंदर के छिपे अहंकार को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के ऊपर अबीर लगाते हुए मिलकर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” के जमकर नारे लगाए।
वही पप्पू पांडे में ढोलक और हारमोनियम की तान पर “एक थो मारो नंदगोपाल” नामक गीत गाकर छात्रों को भावविभोर कर दिया। वहीं सोशल मीडिया प्रमुख अभिजीत कुमार ने होली मिलन समारोह के दौरान “जोगीरा” गाकर छात्र-छात्राओं को मस्ती करने का अवसर प्रदान किया।
होली मिलन समारोह के दौरान छात्रों द्वारा गाए जा रहे गीत पर शिक्षक सुधीर कुमार हारमोनियम बजा रहे थे, शिक्षक ललन सिंह व बबलू मंडल ढोलक बजा रहे थे वहीं भरत सिंह जोशी डफली बजा कर छात्रों को मंत्रमुग्ध कर रहे थे।
होली मिलन समारोह के इस कार्यक्रम में परिषद के नीतीश कुमार, चंदन कुमार, निर्मल कुमार, रविशंकर आनंद, नलिन कुमार, आनंद कुमार, अभिजीत कुमार, रवि कुमार, पंकज कुमार, सौरभ कुमार, प्रणव कुमार, मोहित कुमार, भुवन कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, शुभम कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।