पिपरा,सुपौल। प्रभावित परिवार को राहत सामग्री देकर किया मदद को पहुँचे छात्र नेता गौतम आनंद :- पिपरा प्रखंड के पथरा दक्षिण पंचाय के वार्ड नं 3 के दलित टोला के अवध शर्मा ,प्रकाश शर्मा ,वृक्ष लाल शर्मा,अर्जुन शर्मा, अरविंद शर्मा,गिरधारी पासवान ,मदद पासवान का घर एक दिन पूर्ण संध्या में बिजली तार में शार्ट शर्किट होने पर आग लगने से सभी घर जल गया । किसी भी घर वालों के पास कुछ भी खानें पीने रहने का कोई भी सामान नहीं बचा। इस बात का पता लगते हीं ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र नेता गौतम आनंद अपने टीम के साथियों के साथ मिलकर घर जलने से प्रभावित परिवार के लिए तत्काल खाद्य सामग्री के तौर पर सभी को चावल,आटा ,आलू , मुढ़ी, प्लास्टिक,साड़ी, दाल,नमक ,सरसों तेल मास्क,साबुन देकर मदद किए । छात्र नेता गौतम आनंद ने कहा कि हर इंसान का फर्ज है कि विपदा के घड़ी में एक दूसरे के मदद को आगे आए।गौतम आनंद ने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए हमने यह एक छोटा प्रयास किया कि तत्काल प्रभावित परिवार के लिए इस मुश्किल घड़ी में कुछ राहत पहुँचा सकूँ। गौतम आनंद ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द सरकार के स्तर से सभी प्रभवित परिवार को जले घर का उचित मुआवजा आपदा विभाग से देने का काम करे। अभी गाँव में सभी लोगों को सजग रहने की जरूरत है । जागरूकता के अभाव के वजह से आम लोग इस तरह की घटना से अनभिज्ञ रहते हैं पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों को पूरे जिले में अभी के समय में जहाँ एक तरफ कोरोना का संक्रमण फैल रहा हैं वहीं गेहूँ की कटाई शुरू हो गई है तब जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। सरकारी स्तर पर आपदा प्रबंधन विभाग से जल्द से जल्द ऐसे प्रभावित परिवार को तत्काल राहत देने का काम किया जाना चाहिए। जिससे प्रभावित परिवार को विपदा के घड़ी में राहत मिल सके। कोरोना के संक्रमण से भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। राहत पहुँचाने वाले टीम में पंचायत समिति मिथिलेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश यादव,महासचिव उदय मंडल,प्रदेश सचिव कुंदन मंडल , आयसु जिला अध्यक्ष राहुल कुमार , किसान नेता हरेराम यादव, विनोद पासवान,अभिमन्यु यादव, प्रवीण पाठक,ज्ञान प्रकाश,सहित अन्य लोग शामिल थे।