अररिया के युवक की नहर में डूब कर मौत
अररिया :- अररिया के नहर में युवक एक युवक बहता हुआ दिखा तो आसपास के लोगों ने शोर मचाया जिसे देखकर कुछ युवक किनारे पर आया और उनमें से एक युवक ने छलांग लगाकर युवक को निकाला, आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । युवक की पहचान अररिया के ओम नगर निवासी लाल बाबू के रूप में हुई है युवक किराने की दुकान चलाता था युवक पानी में कैसे डूबा इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है
बताया गया कि युवक सुबह से ही कहीं गायब था तो घर वालों ने उतनी खोज खबर नहीं की हालांकि किसी पीले शर्ट वाले डूबने की खबर जब किसी ने परिजनों को दी तो उनको आशंका हुई क्योंकि युवक पीला शर्ट का ही पहने था, ऐसे में परिजनों ने जाकर शव को देखा तो पहचान गए ।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है