अररिया से रज़ी अनवर की रिपोर्ट।
अररिया जिला पत्रकार संघ की बैठक रविवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता संघ निवर्तमान अध्यक्ष परवेज आलम ने किया वही इसका संचालन संघ के सचिव अमित कुमार अमन ने किया जिला पत्रकार संघ के पुनर्गठन को लेकर आयोजित बैठक संघ को मजबूत करने के लिए विचार किया गया नवगठित कमेटी में बेदी झा व परवेज आलम को संरक्षक की भूमिका सौंपी गयी तो अध्यक्ष पद पर अमरेन्द्र सिंह को पदभार दिया गया के साथ सचिव पद पर अमित कुमार अमन वहीं उपाध्यक्ष पद पर फिरोज आलम कोषाध्यक्ष पद पर सुबूत सिन्हा विधि सलाहकार पद पर एलपी नायक को सर्व सहमति से बनाया गया बैठक में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पत्रकार अब्दुल गनी लबीब,चंदन कुमार लालू,मुर्शीद रजा,शाहिद बसीर,पंकज झा,मुगेंद्र मणि सिंह,रवि भगत,ज्योतिष झा,मंटू भगत,अब्दुल कुयूम,रूपेश कुमार, कमर आलम आदि शामिल थे।