अररिया जिला परिषद के क्लर्क सर्फुल हक़ पद से रिटायर हो गए हैं। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अफताब अज़ीम की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में सहयोगी कर्मी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अफताब अज़ीम ने कहा सर्फुल हक़ कलर्क के पद पर रहते हुए इमानदारी और लगन के साथ अपने कामों को करते रहे हैं, इनके द्वारा किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। उनहोंने कहा की आज हमारे बिच एक ऐसे व्यक्ति रिटायर हो कर जा रहे हैं जिनके बिना जिला परिषद कार्यालय अधूरा है। जिला परिषद अध्यक्ष अफताब अज़ीम ने कहा कि हमारी चाहत है सर्फुल हक़ पद से रिटायर होने के बाद भी अपने कार्य पर बने रहें ताकी जिला परिषद के द्वारा चलाए जा रहे विकास के कार्य पर रुकावट न लग सके और बिहार सरकार के द्वारा चलाए गए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचता रहे।