अररिया डीएम प्रशांत कुमार ने कालाबाजारी पर गंभीरता लेते हुए कहा की दुकानदारों को उचित मूल्य पर ही माल बेचना है और दुकानदारों को यह निर्देश दिया जा रहा है कि दुकान के आगे में रेट दर वह लगा दे । यह पूछे जाने पर कि दुकानदार ऊपर से ही महंगा होने की बात बता रहे हैं उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है हम लोग ने डीलर के साथ बैठक की है और निर्देश दिए हैं लॉक डाउन में अररिया में डीएम व एसपी ने जगह-जगह का जायजा लिया घूम रहे लोगों को समझाय
अररिया डीएम प्रशांत कुमार ने सब्जी वालों से बात कर लोगो से रेट भाव सब्जी का भाव पूछा और कहा कि आप लोग ज्यादा भाव में तो सब्जी नहीं बेच रहे हो सब्जियों वालों को दिया इसके बाद सब्जी वालों को निर्देश दिया कि अधिक कीमत पर चीजो को ना बेचे नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।