त्रिभुवन ठाकुर@अररिया
अररिया-जिले के बैरगाछी में हुए बलात्कार की घटना के विरोध में फारबिसगंज प्रखण्ड के पछीयारी झीरुआ के अतंर्गत बसगडा रामपुर में श्री राम सेना के कार्यकर्ता ने सोशल डिसटेंट का पालन करते हुए विरोध जताया।
नेतृत्व कर्ता श्री राम सेना के अग्रणी सदस्य ऋषव यादव ने कहा कि अररिया एसपी से हम आग्रह करते हैं कि स्पिड ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द बलात्कारी को फाँसी की सजा दिया जाए । रोष वयक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अगर एक गरीब ,बेबस ,लाचार की बेटी के साथ इंसाफ नही हुआ तो हमसब लाकडाउन खत्म होने के साथ ही सडको पर उतरगें,
अगर इस तरह के कुकृत्य करने वाले अपराधी को फाँसी से कम सजा होगी तो समाज में इस तरह की घटना पर अंकुश लगाना मुश्किल हो जाएगा, एसी घटनाओ के कारण हमारी समाज की बहन बेटी में भय का माहौल इन दिनों व्याप्त है इस माहौल
कैसे कोई माता पिता अपने बच्चियों को घर पर छोड काम करने जाएगा,कैसे कोई माँ बाप अपने बच्चियों को पढने घर से बाहर भेजेगा ?
मौके पर ऋषव यादव,संजीव दास,गौरव केशरी,अंकित मेहता,ज्योतिष यादव ,राजन केशरी,संजीव कुमार दास ,मिन्टु मेहता आदि का ने सरकार और प्रशासन से आरोपी के लिए फाँसी की माँग की।