अररिया से रजी अनवर की रिपोर्ट/अररिया राजोखर बाजार में एनआरसी सीएबी के विरोध में दिनांक 17 12 2019 को राजोखर बाजार से छतिया ना पंचायत के पंचायत भवन तक रैली निकाली गई जिनमें विशेष रूप से प्रयोग कर के अंतर्गत सभी कोचिंग संस्थाओं के बच्चे शामिल हुए इस रैली में राजोखर के वरिष्ठ लोगो भी साथ-साथ राजोखर के तमाम भाई बुद्धिजीवी महत्वपूर्ण योगदान रहा विद्यार्थी गण इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह बिल गैर लोकतांत्रिक है जो भारत के एकता और अखंडता को कुचलने के काम करेगा हम सभी इस बिल का पुरजोर विरोध करते हैं विशाल जुलूस में आल्हा जावेद फारुकी साहब नफीस अहमद अदनान मिर्जा मुर्शीद आलम दिलावर आलम अशरफ अली अकरम डॉक्टर मुर्शीद आलम डॉक्टर इफ्तेखार आलम निसार आलम राशिद अनवर जसीमुद्दीन जाहिद अनवर सैयद मुजम्मिल जमाल रजी अनवर अरमान हैदर इम्तियाज अनीश उर्फ लड्डू आदि शामिल थे