अररिया विधायक अबिदुर रहमान ने 1 माह का वेतन एवं पच्चीस लाख रुपये कोरेना से निपटने हेतु दिया
">
ADVERTISEMENT
">
ADVERTISEMENT
अररिया विधायक अबिदुर रहमान ने कोरेना वायरस के खतरे को महसूस करते हुए अपने 25 लाख रुपया सैटेलाज़र, मास्क साबुन, हैंड वाश आदि वितरण के लिए जिला योजना पदाधिकारी को दिया है, तो वहीं उन्होंने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष ने दिया है ।
">
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बहुत बड़ी आपदा है ऐसे में हम सबको साथ आकर इस आपदा से लड़ना है।