">
">
ADVERTISEMENT
अररिया प्रखंड के अन्तर्गत जमुआ पंचायत के जमुआ से लेकर डेढुआ पंचायत के सोहागमाड़ो फुलवाड़ी के वार्ड नम्बर पांच के संजीव भारती के दुकान तक मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना के तहत आज सड़क का शिलान्यास अररिया के माननीय विधायक आबेदुर रहमान के कर कमलों से हुआ , जिसकी कुल लंबाई 2.6 किलोमीटर है ,कुल राशि-175.00.894 लाख है, ईस उद्घाटन समारोह मे जमुआ पंचायत के मुखिया लक्ष्मी देवी, कुलानन्द झा, रवि राज, संजीव भारती, वार्ड सदस्य विकास मंडल, प्रमोद झा, नवीन आनंद, झबरू मंडल, जगरनाथ मंडल सहित अन्य गन्यमान लोग उपस्थित रहे
">
ADVERTISEMENT