अररिया रजी अनवर की रिपोर्ट
अररिया शहर के बीरनगर भरगामा में आयोजित हिंदू मुस्लिम मंच द्वारा CAA,NPR एवं NRC के विरोध में विशाल जनसभा में उमड़ा जन सैलाब, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में एनआरसी किसी भी कीमत में लागू नहीं होने देंगे और मोदी सरकार हिंदुस्तान को पीछे खेलना चाहती है और यह सोची-समझी एक बड़ी साजिश, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जामिया छात्रा लदीदा फरजाना ने कहा कि सीएए ,एनपीआर एवं एनआरसी वापस लेना होगा नारा दिया और हम लेकर आएंगे आजादी का नारा भी दिया और हम क्या चाहते आजादी कभी नारा दिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि आज पूरे देश में धरना प्रदर्शन और आम सभा में हो रही है लेकिन यह सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है, जाहिद अनवर ने भी अपनी बात रखी मौके पर हाजी
इकरामउल हक, ब्लूवेब बशीर,नदीम खान ,श्री प्रिंस विक्टर, हाजी असद, हाजी अफजाल आलम, जमील आलम, इमरान ,हाजी जुनेद आदि शामिल थे