मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से अन्य राज्य के प्रतिबंधित लॉटरी टिकट की बिक्री करते हुए रंगेहाथ एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस ने कारोबारी से लॉटरी रिजल्ट की कॉपी सहित नगद 1280 रुपये भी बरामद किया है। उक्त कारवाई सुभाष चौक के समीप की बतायी गई है। गिरफ्तार कारोबारी का नाम मो. इलियास बताया गया है जो रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या दो निवासी मो. अताबुल का पुत्र है। अभियान का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष कौशल कुमार कर रहे थे। जबकि इस मौके पर दारोगा विमल कुमार मंडल व टाईगर मोबाईल के जवान मौजूद थे। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये अभियान में पकड़े गए कारोबारी से पचीस पीस नागालैंड सरकार की प्रतिबंधित अवैध लॉटरी टिकट सहित नगद रुपये जब्त करने की जानकारी देते हुए इस मामले में गिरफ्तार सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि उक्त सभी लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री कर रहे थे। जहां तीन व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने पकड़े गए कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की बात कही।