मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
मंगलवार का दिन फारबिसगंज सहित अररिया जिला वासियों के लिए मंगल साबित हुआ। जहां पूरे जिला के लिए राहत एवं सकून भरी खबर के बीच कोविड -19 से संक्रमित पुलिस के जवान ने कोरोना को मात देते हुए फतह हासिल करते हुए खुशियों की बरसात कर दी।इस बावत जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में अस्पताल प्रशासन द्वारा आईसुलेशन वार्ड से समारोह पूर्वक उक्त जवान को फूल मालाओं एवं तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वागत करते हुए डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान मौजूद चिकित्सकों एवं कर्मियों के बीच खास तौर पर उत्साह एवं खुशी का माहौल देखा गया। ज्ञात है कि स्वस्थ हुए पुलिस के जवान विगत महीने बक्सर से अररिया पुलिस लाईन में योगदान दिया था। जहां कई कर्मियों को क्वारंटाइन करते हुए जांच हेतु सिंपल भेजा गया था। जहां कुछ ही दिनों बाद आये जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद पुलिस लाईन सहित जिला में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद उसे 2 मई को फारबिसगंज आईसुलेशन
वार्ड में भर्ती कराया गया था। उक्त खबर जिला भर की पहली खबर थी जो सुर्खियां बन गई थी। चिकित्सकों के अनुसार कोरोना को मात देने वाले जवान का पहला जांच रिपोर्ट पोजेटिव आया था। जहां चिकित्सा के बाद दो – दो बार भेजे गए जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने की बात कही। बताया गया कि संक्रमित होने के बाद जब जवान को आईसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था तो कर्मियों के बीच संशय की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद उक्त रोगी के साथ सभी कर्मियों के बीच पारिवारिक माहौल बन गया था।उक्त जवान के पूर्णतः स्वस्थ होने के बाद चार और संक्रमितों के भी पूरी तरह स्वस्थ होने की उम्मीद जताई गई है। खास बात कि फारबिसगंज आईसुलेशन वार्ड से एक भी संक्रमितों को रेफर नही किया गया है। इस बावत चिकित्सकों ने अन्य संक्रमितों के प्रति पूरी कोशिश व गंभीरता बरतते हुए पूरी तरह से स्वस्थ करते हुए कोरोना पर विजय प्राप्त करने का दावा किया है। वही दूसरी ओर वार्ड से डिस्चार्ज होने के समय पूछे जाने पर चिकित्सकों, एएनएम एवं कर्मियों की जमकर तारीफ करते हुए यहां खाने – पीने से लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं होने की बात कही। खुशी एवं उत्साह से लबरेज माहौल के बीच इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. अजय सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव बसाक,डॉ. अमित कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. अली अकबर अंसारी, अस्पताल प्रबंधक डॉ. नाजिस अहमद नियाज, एएनएम ऐनी बेसेंट, ईला कुमारी,इंदू कुमारी,बीएचएम सईदुज्जमा आदि मौजूद थे।