ए डी खुशबू :- कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत के मुसहरी टोला में कार्तिक पूर्णिमा के मेले को देखने के विवाद में एक दंपति के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि आक्रोशित पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई,बताया जा रहा कि वार्ड संख्या 6 के दुखन ऋषि की पत्नी से मेले देखने को लेकर विवाद हुआ जिसमें उसकी पत्नी ने मृतक दुखन ऋषि से मेला देखने के लिए कुछ पैसे की मांग की इसी मामले में दोनों में इतना विवाद बढ़ गया कि दुखन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,मृतक शादी के बाद अपने ससुराल में ही रह रहा था,घटना के बाद मृतक के परिजन सदकोदरिया हरदा जिला पुर्णियां से पहुँच चुके थे।घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस मौके पे पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।
और मामले की तफसिस में जुट गई है।