अररिया से रजी अनवर रिपोर्ट
अररिया आजाद एकेडमी मैदान में हम हैं भारत के बैनर तले सी ए ए,एन आर पी,एन आर सी के विरोध में विशाल सभा हिंदुस्तान का ऐतिहासिक सभा रहा और इसमें इतिहासिक भी देखने को मिला गांव और शहर के लोग दुकान और काम धंधा छोड़कर इस विशाल सभा में शामिल हुए;देश के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के डिटेंशन कैंप में अब तक 29 लोगों की मौत हो गई, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जामिया छात्रा लदीदा फरजाना ने कहा मुझे बिहार आने का मौका मिला और अररिया के लोगों को हमदर्दी बताने का मौका मिला, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जामिया छात्रा चंदा यादव ने कहा कि आज पूरा देश जल रहा हम लोग डरेंगे नहीं हम लोग मिलजुल सरकार से लड़ेंगे, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जेएनयू छात्रा प्रियंका भारती ने कहा कि भारत की आवाम अब जान चुकी है और सांसद खाली करो कि जनता आती है तुमको तुम्हारी औकात बताती है,सामाजिक
कार्यकर्ता एवं गुजरात के देव देसाई ने कहा कि गुजरात के लोगों को नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है,सामाजिक कार्यकर्ता एवं जामिया छात्र फैज अहमद ने कहा कि सीएए,एनपीआर,एनआरसी हम सब को लड़ना होगा, भीम आर्मी के बिहार प्रभारी मनोज कुमार भारती ने कहा कि नरेंद्र मोदी तुम खाओगे बिरयानी और हम देंगे गाली, मंच संचालन हम हैं भारत के अध्यक्ष दीपक दास ने किया वही कोऑर्डिनेटर जाहिद अनवर ने तमाम मेहमानों के साथ दिखे, वहीं आमिर रजा ने जिग्नेश मेवानी को बुके देकर उनका स्वागत किया,रजी अनवर ने फैज अहमद को बुके देकर उनका स्वागत किया, ईजहार साबरी उर्फ अर्जुने लदीदा फरजाना को बुके देकर उनका स्वागत किया,यजदान अंजुम ने रूपेश कुमार को बुके देकर उनका स्वागत किया,गाजी खान ने देसाई को बुके देकर उनका स्वागत किया,इसके अलावा जिले के तमाम बुद्धिजीवियों ने भी अपनी अपनी बात रखी!