रिपोर्ट राज़ी अनवर
आज दिनांक 23 मार्च दिन सोमवार को कोरोना वाईरस के महामारी से बचाव और भारतवासियों को सी ए ए, एन आर सी, एन पी आर से मुक्ति के लिये अल्लाह/ईश्वर से प्रार्थना की ग़रज़ से हमसब ने आज रोज़ा(उपवास) रखा है!
धरना जो हमसब का सी ए ए, एन आर सी, एन पी आर के विरोध में चल रहा है उसे हमलोगों ने कोरोना महामारी को देखते हुए अहतियात के तौर पर लोगों को धरना में आने से मना कर दिया गया है, जब तक हम देशवासी इस महामारी से बाहर नहीं निकल जाते तब तक बस सांकेतिक धरना ही चलेगा किसी भी तरह की भीड़ औरसभाओं को रोक दिया गया है, लोगों को घर से ही प्रार्थना और विरोध करने के लिये अपील की गई है।
हमें ख़ुद भी और दूसरों को भी इन दोनों जानलेवा और अमानवीय कीटाणुओं (कोरोना वायरस और सी ए ए, एन आर सी) से बचाना है!हमसब हर तरह से लोगों को जागरूक कर रहे हैं और सभी से सावधानियां अपनाने को कहा जा रहा है, साथ-साथ हमसब प्रार्थना भी ख़ूब करें।
“हम हैं भारत”
अध्यक्ष: दीपक दास
कोऑर्डिनेटर: जाहिद अनवर