पटना के बोरिंग रोड श्री कृष्णा पुरी थाना अंतर्गत दादी जी लेन स्थित एक कॉल सेंटर के बाहर एक युवक ने खुद को मारी गोली। आज पटना के बोरिंग रोड में उस समय सनसनी मच गई जब एक युवक ने सरेआम अपने आप को अपने ही पिस्टल से गोली मार आत्महत्या कर लिया । गोली चलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई , सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं इस मामले में सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि एक व्यक्ति बोरिंग रोड के दादी जी लेन के पास खुद को गोली मार आत्महत्या कर लिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज वगैरह में देखने से साफ प्रतीत हो रहा है कि दो-तीन लोग एक साथ खड़े हैं और अचानक युवक पिस्टल निकालकर अपनी कनपटी पर रखकर फायर कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी लड़की के साथ उस युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। और आज किसी कारणवश युवक ने सरेआम कॉल सेंटर के बाहर ही अपने आप को गोली मारकर खुदकुशी कर ली । उन्होंने कहा कि कैरियर पूरा जांच का विषय है फिलहाल एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।।