एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र कुमार ने पूरे बिहार वासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार में छठ पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो अच्छे तरीके से संपन्न हो इसके लिए बिहार पुलिस के द्वारा पूरी व्यवस्थाएं की गई है । उन्होंने बताया कि छठ पूजा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि जितने भी सुरक्षित और असुरक्षित घाटे हैं , उनका पूरी तरह से सर्वे कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि मेरे तरफ से पूरे बिहार वासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ उन्हें यह भी कहना चाहता हूं कि जिन घाटों को जिला प्रशासन के द्वारा खतरनाक घोषित किया गया है ,उन घाटों पर ना जाएं, घाटों के संदर्भ में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं ,उनका पूर्णत: पालन करें । ताकि किसी को भी किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो और यह महापर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो।।