प्रधानमंत्री के आह्वान पर प्रखंड के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए दीप जलाया दीप से कोरोना का नाश होगा,इसके लिए लोग नौ मिनट तक दीप के साथ खड़े रहे।चारों तरफ टिमटिमाते दीप से ऐसा प्रतीत हो रहा था,कि दीपावली आ गया है। लोगों की एकजुटता से ऐसा प्रतीत होने लगा कि कोरोना शीघ्र ही भारत से बिदा लेगा।कसबा में आस्था जन विकास कल्याण समिति के सचिव पूजा पुष्प ने भी अपने घरों में मोमबत्ती और दीप जलाये
*पूजा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में मोमबत्ती और दीपक जलाए हैं प्रधानमंत्री की बातों पर हम लोगों को उम्मीद है कि अब हमारे देश से करोना वायरस भागेंगे।आस्था जन विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष गासिया ताज प्रवीण ने भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपने घरों में दीप मोमबत्ती जलाये है