पूर्णिया की बहुचर्चित किन्नर मर्डर ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया कि घर का भेदी लंका ढाहे.मृतक किन्नर मुस्कान की सोने की लंका में आग लगाने वाला घर का भेदीया किन्नर काजल ही निकला.सूत्रों की माने तो पिछले 30 सालों में मृतक किन्नर मुस्कान ने बहुत ही मेहनत से बनाई थी अपने सोने की लंका.जानकार कहते है कि किन्नर मुस्कान जब किसी खास मौके पर तैयार होती थी तो देखने वालों की आंखे फट जाती थी.जानकर कहते है कि खास मौके पर मृतक किन्नर के पूरे शरीर सोने के गहने से लदे होते थे.इतने जेवर शायद ही किसी किन्नर के शरीर मे लोगों ने कभी देखा होगा बताते चलें की बिहार के पूर्णिया जिले के गुलाबबाग में हुए बहुचर्चित किन्नर गुरु मुस्कान की हत्या का खुलासा हो गया है. सदर थाना पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के किन्नर काजल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.एसपी (SP) विशाल शर्मा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुये कहा कि किन्नर काजल ने ही मुस्कान का करीब चालीस लाख रुपया और आधा किलो सोना हड़पने तथा पद की लालसा को लेकर हत्या करवाई थी.इसके लिये काजल ने शूटर को पांच लाख रुपये की सुपारी भी दी थी.एसपी ने कहा कि काजल किन्नर, एवं उसका साथी दीपक औऱ खुश्कीबाग का मिट्ठू को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयोग किया गया पिस्तौल,मोबाइल, बाइक और चाकू के साथ दो लाख 35 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है.इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य शूटर फरार है लेकिन जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. गौरतलब है कि 5 नवम्बर को दिनदहाड़े सदर थाना के गुलाबबाग में भीड़भाड़ वाले इलाके में किन्नरों के गुरु मुस्कान किन्नर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
…किन्नरों ने दिया था अल्टीमेटम..
पूर्णिया में हुई हत्या की इस घटना के बाद वहां के किन्नरों में काफी आक्रोश व्याप्त था.देश भर से करीब पांच सौ किन्नरो का पूर्णिया में जमावडा हुआ था.किन्नरों ने आईजी से मिलकर एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुये बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी थी. एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद ही किन्नर काजल के एक्टिविटी पर पुलिस को संदेह हो गया था.
इसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये पुलिस ने इस बहुचर्चित मामले का खुलासा किया है.एसपी ने कहा कि काजल मुस्कान की हत्या कर उनकी सारी संपत्ति को लेकर हरियाणा भागने की फिराक में था लेकिन पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गई.हत्या की इस घटना के बाद से काजल ने पुलिस और मीडिया को बरगलाने का भी काफी प्रयास किया था
रिपोर्ट मुकेश