रिपोर्ट दीपक कुमार
अररिया फारबिसगंज कुर्साकाटा डूमरा सड़क रोड में पुल निर्माण में घोड़ अनियमितता के लेकर ग्रामीणों में रोष। रात के अंधेरे में चलता है पुल निर्माण कार्य। पुल निर्माण कार्य घर के पीछे बनाता है छड के रिंग का काम ताकि कोई देख न सके। बता दें ये वही पुल है जहां वर्ष 2019में आए प्रलय कारी बाढ़ ने अपने आकोस में एक बाईक समेत एक लड़का को बहा ले गया था। दर्जनों गांव बाढ़ के चपेट में समां गया था। आज उसी डुमरा सड़क पुल निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें घोड़ अनियमितता चल रहा है। पुल मैं बन रहे पाइलिंग तक काम में पाइलिंग कितना फिट लगाना चाहिए उतना नहीं लग पा रहा है सरकारी अनुसार 18 मीटर के जगह 11 मीटर 700 सेंटीमीटर से बनाया जा रहा है। पुल निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते ग्रामीणों ने कहा लाल बालू के जगह माटी का बालू उपयोग में लाया जा रहा है। छरिया रिंग जो बनना चाहिए 25 रड का व्हा 18 रड दिया जाता है। गिट्टी में काला गिट्टी देना है वहां लाल गिट्टी दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी फारबिसगंज एसडीओ को दिया एसडीओ ने बीडीओ को देख लेने की बात कही। कस्टेकसन के मालिक से बात करने ग्रामीण पहुंचे तो कस्टेकसन मालिक पूर्णिया में है मुंशी ने कहा हम तो सिर्फ देख रेख़ के लिए है क्या देता है क्या बनाता है इसकी जानकारी हमे नहीं है। हम तो मुंशी हैं।