अररिया :- अररिया जिले में कोरोना महामारी अपना पैर पसार रहा है और ऐसे में कई प्रकार की परेशानी से लोग गुजर भी रहे हैं।इस जानलेवा वायरस का कहर दुनिया देख रही है, फिर भी लोग इसको लेकर सजग नहीं हैं। बाहर से आए लोग छुप छुपा कर घरों में रह रहे हैं लोग कोरेंटिन सेंटर जाने से बच रहे हैं वही स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना वार्ड सदस्य मुखिया एवं कोविड नाइन के लिए बनाए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जाता है,तो इसका कोई समुचित जवाब भी नहीं मिलता है।वाकया जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत पथराहा पंचायत का है।लोगों ने बताया कि वार्ड संख्या 11 के मिट्ठू राम वार्ड संख्या 8 के कमरुद्दीन साफी एवं साबिर साफी आदि तीन-चार दिन पहले काठमांडू नेपाल से यहां पहुंचे हैं,परंतु उन्हें कोरेंटिन नहीं किया गया है और वे लोग घूरना बाजार में खुलेआम घूमते रहते हैं।
इस संबंध में लोगों ने इसकी सूचना घूरना थाना को दी। घूरना थाना द्वारा प्रखंड के हेल्प हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने को कहा गया।
लोगों ने जब नरपतगंज स्थित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया तो वहां से जवाब मिला क्या आप थाना प्रभारी से संपर्क कीजिए वहीं इस मामले में कुछ करेंगे, हम क्या कर सकते हैं? इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों की भी कोई अबतक भूमिका नहीं है।वार्ड सदस्य,मुखिया या पंचायत समिति का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में यदि दुर्भाग्यवश एक व्यक्ति भी संक्रमित हुआ तो सारा समाज संक्रमित हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर क्वॉरेंटाइन सेंटर में में भी काफी अनियमितता देखी जा रही है। कहीं साफ सफाई का अभाव है,तो कहीं भोजन की समस्या है। रात के अंधेरे में जब बिजली चली जाती है तो लो वहां रुके लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मच्छरों से बचाने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। विभाग द्वारा भोजन मेन्यू बना दिया गया है, परंतु धरातल पर उसका कोई पालन होता नहीं दिख रहा। क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके लोगों को न तो माफ कर दिया गया है ना ही वहां कोई सैनिटाइजर, साबुन या हैंड वाश आदि की व्यवस्था है ना ही किसी विद्यालय को सैनिटाइज करने की कोई व्यवस्था है, जैसे अभी फिलहाल क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में तब्दील किया गया है।नबाबगंज मध्य विद्यालय में 33, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवानीपुर में 191लोगों को कोरेंटिन किया गया है। मध्य विद्यालय नवाबगंज के प्रधानाचार्य एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर के संचालक बालेश्वर दास एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवानीपुर के संचालक प्रमोद विराजी ने बताया कि हम लोगों को अब तक कोई विभागीय मीनू अंचलाधिकारी द्वारा प्राप्त नहीं हुआ है। हम लोग सुबह में के नाश्ते में लोगों को चूड़ा मूली घुघनी तथा दोपहर एवं रात के खाने में चावल दाल सब्जी दे रहे हैं वही कोई सैनिटाइजर साबुन मास्क तो लिया मच्छरदानी लाइट की कोई व्यवस्था अलग से नहीं की गई है। जो सीमित व्यवस्था हमें प्राप्त है उस व्यवस्था के तहत हम लोगों को अच्छी सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवानीपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर के संचालक प्रमोद विराजी ने बताया कि वहां कोरेंटिन में रह रहे 191 लोगों के लिए सिर्फ एक चापाकल है जिससे वहां रह रहे लोगों को इस गर्मी में काफी परेशानी हो रही है और इसकी सूचना हमने अंचलाधिकारी, नरपतगंज को दे दी है परंतु इसकी अब तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है।
वही सोनापुर पंचायत के मुखिया बसंत लाल दास ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनापुर में 1 सप्ताह पूर्व तक कोरेंटिन हुए लोगों को खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी हमने करीब 50 लोगों को निजी खर्च पर सैनिटाइजर साबुन एवं भोजन उपलब्ध कराया
त्रिभुवन ठाकुर@अररिया