अररिया जिला क्रिकेट संघ, अररिया
खेलो बिहार पुलिस के साथ” पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ तथा पारितोषिक वितरण समारोह , नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में आदर्श थाना अररिया के द्वारा आयोजित किया गया;जिसमे अधिवक्ता एकादश की टीम को पत्रकार एकादश की टीम ने 8 विकेट से पराजित किया। वही दूसरी तरफ फ़ुटबाल मैच युवा क्लब पचीरा रानीगंज की टीम ने अररिया क्लब को तीन शून्य से पराजित किया। जिसमें वॉलीबॉल, फुटबॉल ,बैडमिंटन एवं क्रिकेट में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी रोजी कुमारी जी ,एसडीपीओ केडी सिंह जी, जिला खेल पदाधिकारी शंभू कुमार जी
,नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन जी की उपस्थिति रहे l इस संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में नगर थाना अध्यक्ष किंग कुंदन जी एवं फुटबॉल संघ अररिया, अररिया जिला क्रिकेट संघ अररिया का प्रशंसनीय योगदान रहा lइस अवसर पर एसडीओ रोजी कुमारी , एसडीपीओ के डी सिंह , नगर परिषद् अध्यक्ष रितेश रॉय,ओम प्रकाश जयसवाल, के साथ अन्य गणमान लोग के साथ खेल प्रेमी मौजूद थे।