कसबा प्रखंड के मोहनी पंचायत मिर्जा बाड़ी स्थित अल अमान एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर इब्राहिम बुखारी द्वारा 150 गरीब एवं निसहाय लोगों के बीच राशन कीट पैकेट का वितरण किया गया। यह कीट पैकेट 25 किलो का है, जिसमें चावल, दाल, तेल, आलू, मसाला एवं घर के उपयोगी सारे सामान मौजूद है। इस संबंध में सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर इब्राहिम ने बताया जब से देश में लांक डाउन शुरू हुआ है तब से यह सोसाइटी गरीबों को राशन देते आ रही है और जब तक यह लांक डाउन रहेगा तब तक यह सोसाइटी गरीबों के बीच राशन वितरण करती रहेगी। डॉ इब्राहिम ने कहा कि गरीब
परिवारों का सेवा करना ही मकसद है सभी लोगों का मदद करते आ रहे हैं आगे भी करते रहेंगे कहा कि गरीब परिवारों को सभी लोगों को मदद करने की है जरूरत
उन्होंने कहा कि वैसे जरूरतमंद लोग जो यहां नहीं आ सकते हैं, उनका लिस्ट तैयार कर हमारे सोसाइटी के लोग उनके घर तक राशन पहुंचा देते हैं और कहा कि सभी लोग घर में रहे सुरक्षित रहे लॉक डाउन का पालन करें ।
रिपोर्ट तनवीर आलम कसबा