फ्यूज कॉल सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज कर समस्या से निपटारा पा सकते हैं ।जेई अंनत कुमार
कोरोना के संक्रमण के कारण पूरे देश में ब्लाक डाउन चल रहा है ऐसी स्थिति में लोगों को घर में रहने की अपील की जा रही है ऐसे में लोगों को घर में रहने में विद्युत विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संघ में
सक्रियता बरत रही है । लोग डॉन में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर कर्मियों को सुविधा से लैस किया गया है कम क्षमता वाले ट्रांस ट्रांसफार्मर कार चलने का सिलसिला शुरू है लेकिन परेशानी कि कोई बात नहीं है स्टॉक में ट्रांसफार्मर की कमी नहीं है
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया जिले में लगभग 60मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है जिले में लगभक4लाख उपभोक्ता द्वारा खपत की जा रही है लगभग 22से 23 घंटे पावर सब स्टेशनो में विधुत आपूर्ति की जा रही है अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है कार्यालय बंद है लेकिन उपभोक्ता से अनुरोध है कि वे ऑनलाइन या विभाग के ऐप के माध्यम सेविपत्रो का भुगतान कर सकते हैं फ्यूज कॉल से संबंधित शिकायतो का व्यक्ति का निष्पादन किया जा रहा है जिले में कुल 17 विद्युत शक्ति केंद्र नियमित बिजली की आपूर्ति की जा रही है जिले में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है फ्यूज कॉल सेंटर का सम्पर्क नम्बर 9264456426 है इस पर विधुत उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं शिकायत मिलते ही मानव बल द्वारा समस्या का निपटारा त्वरित किया जाता है
उक्त जानकारी नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कनीय अभियंता आनंद कुमार ने दी इन्होंने इस महामारी को लेकर अपने कर्मियों को सक्रिय रहने की हिदायत दी
शमशाद बागी जोकीहाट