अररिया(एसएनबी)देश की हालात और जेएनयू में उपद्रवियों द्वारा हुईं छात्रों की पिटाई को लेकर आहत समाजिक कार्यकर्ता हैदर यासीन ने बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक।हैदर यासीन ने घायल छात्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया एन०आर०सी०,सी०ए०ए०और एन०आर०पी० के विरोध में 12 जनवरी को बटुरबाड़ी पटेगना झौवा मैदान में विशाल जनसभा का होगा आयोजन।इस मौके पर सुपौल की पुर्व सांसद व कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन और सामाजिक कार्यकर्ता हैदर यासीन के साथ-साथ जिला के कई वरिष्ठ अधिवक्ता करेंगे सभा को संबोधित।समाजिक कार्यकर्ता हैदर यासीन ने की बड़ी संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की।
बैठक में मुख्य रूप से मौलाना ज़ाहिद, आज़ाद आलम,रफत आलम (मुखिया बटुरबाड़ि),शाज़िद आलम, अज़हर आलम (मुखिया बोची), मुमताज़ अंसारी पुर्व मुखिया,कुद्दूश अंसारी,सरवर राही, अज़ीम अख़्तर,शमीम आलम,फज़ले आलम, मुर्शीद आलम(मुखिया रामपुर),अबु शालेह पुर्व मुखिया, मंगल पाण्डेय,हारिश आलम, रहमान आलम,तबरेज़ आलम,जुबेर आलम,मो मुन्ना,अली उर्फ पौआ मुखिया,नाशिद आलम,कुमोद मिश्रा आदि सैकड़ों समाज़िक कार्यकर्ता उपस्थित थे।