पटना सिटी: सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव का जीवन मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायक और मार्गदर्शक है। जीवन दर्शन के माध्यम से गुरु जी ने लोगों को जीने का सही मार्ग बताया। उक्त बातें सोमवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने गायघाट स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय गुलजारबाग परिसर में सूचना व प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो, पटना द्वारा गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर मल्टी-मीडिया, डिजिटल फोटो प्रदर्शनी व लेजर शो के उद्घाटन के दौरान कहीं।
राज्यपाल ने कहा कि प्रेम, शांति, सद्भावना और ईश्वर के प्रति भक्ति के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए गुरुनानक देव ने दूर-दूर तक यात्राएं कीं। गुरुनानक देव के यात्रा के क्रम में आरा, बक्सर, गया, रजौली, राजगीर, अकबरपुर, मुंगेर, भागलपुर समेत अन्य स्थानों पर जाने के प्रमाण हैं। राज्यपाल ने प्रदर्शनी को देखते हुए गुरु नानक देव के एक-एक संदेश से अवगत हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत हजूरी रागी जत्था भाई बिक्रम सिंह के शबद कीर्तन कोई बोले राम-राम..व एसएसबी बैंड पटना द्वारा प्रस्तुत जन-गण-मन धुन से हुई। इसके बाद तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार एमपीएस ढिल्लन व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने महामहिम समेत अन्य विशिष्ट को सिरोपा देकर सम्मानित किए। कार्यक्रम के दौरान पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वर्ष से देश ही नहीं विदेशों में भी गुरुनानक देव की 550 वीं जयंती मनाई जा रही है। पीएम ने गुरु नानकदेव के कर्मभूमि करतारपुर में कॉरिडोर का निर्माण कराकर सद्भावना व शांति का मिसाल कायम की है।
लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक एसके मालवीय ने स्वागत भाषण के दौरान बताया कि चित्र प्रदर्शनी 15 नवंबर तक चलेगी। कार्यक्रम के दौरान कुम्हरार के विधायक अरूण कुमार सिन्हा, महापौर सीता साहू, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने गुरुनानक देव की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आरओबी के निदेशक विजय कुमार, पीआइबी के निदेशक दिनेश कुमार, सहायक निदेशक संजय कुमार थे। कार्यक्रम का संचालन आरओबी के सहायक निदेशक एसएन झा ने किए।
input – dainik jagran