मिथिलेश कुमार पिपरा,सुपौल।
गेंहू कटनी को लेकर नहीं मिल रहे मजदूर किसान मजबूर पिपरा थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन का प्रभाव आम लोगो ओर किसानो पर परने लगा है।गेंहू की फसल पक कर खेत में तेयार है लेकिन उसकी कटाई के लिए मजदूर खेत पर आने को तैयार नहीं है।ऐसे में किसानो को अपने फसल के साथ-साथ भविश्य की चिंता भी सताने लगी है।किसानो ने कहा कि मजदूर नहीं मिलने के कारण उन लोगो के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। राज्य सरकार और कृषि विभाग को चाहिए कि किसानों की इस गंभीर समस्या पर जल्द से जल्द कोई समाधान निकालें अन्यथा भविष्य में खाद्यान्न की भी समस्या हो सकती है। इसको लेकर किसान अभी से चिंतित हैं किसान जगदीश यादव,अरूण यादव,विनोद यादव,प्रदीप यादव,बुचन यादव,हरेराम मंडल, त्रिवेणी यादव,शिवशंकर यादव,लाल यादव,त्रिभूवन यादव, चन्दर यादव, एंव अन्य किसानों ने कहा कि खेतों में गेहूं की फसल पक चुकी है।लेकिन मजदूर के अभाव में इसकी कटाई नहीं हो पा रही है जिसके कारण किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेतों में लगी गेहूं की फसल कटनी को लेकर व्यवस्था करें ताकि समय पर गांव की फसल कटनी हो सकें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग को चाहिए कि खेत में लगी अन्य फसल मक्का मटर राजमा को भी बचाने के लिए ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा उर्वरक कीटनाशक का भी व्यवस्था करनी चाहिए सरकार द्वारा इन सभी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो अन्नदाता के घिरने पर देश कई तरह की समस्या में घिर जाएगा।