रमेश कुमार गुप्ता ग्राम संदली पोस्ट बरौली जिला गोपालगंज के निवासी है.कोरोना संकट के बीच रमेश पूरे बरौली विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ बैकुण्ठपुर ,सिधवलिया, मोहम्मदपुर में भी अपने निजी कोष से लोगों के बीच मास्क साबुन सेनटाइजर चावल दाल सब्जी आटा व दवाइयों का वितरण कर रहे है बातचीत के क्रम में रमेश ने बताया कि अब तक 10,000 से ज्यादा लोगों को उनके द्वारा सहायता प्रदान की गई है समाज सेवा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले रमेश कुमार गुप्ता बरौली विधानसभा क्षेत्र में विगत 2 वर्षों से दिन-रात मेहनत कर रहे हैं उनका कहना है कि किसी भी क्षेत्र का जनप्रतिनिधि वही है जो जनता का प्रतिनिधित्व करें और संकट की इस घड़ी में यह मायने नहीं रखता कि आप विधायक हैं एमपी है मुखिया है या जिला परिषद अगर आप क्षेत्र के सक्रिय जागरूक नागरिक हैं और सक्षम है तो आपका फर्ज बनता है कि लोगों की सेवा के लिए जो कुछ आपसे बन पड़ता है वह किया जाना चाहिए इसी क्रम में उन्होंने बरौली विधानसभा क्षेत्र के साथ ही साथ आसपास के इलाकों के लोगों को भी राहत पहुंचाने का अभियान शुरू किया है. रमेश बताते हैं कि उन्होंने वैसे लोगों को चिन्हित किया है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है जो लाचार है चाहे वह किसी जाति के धर्म के हो अगर उन्हें
जरूरत की सामान्य नहीं मिल पाई है तो उनके कार्यकर्ता उन तक पहुंच रहे हैं साथ ही साथ यह भी हिदायत है कि किसी भी जरूरतमंद की तस्वीर सार्वजनिक नहीं किया जाए इससे उस व्यक्ति का आत्मसम्मान आहत होता है रमेश बताते हैं कि जिस तरह की संकट आई है उसमें देश के सभी जागरूक नागरिकों का यह दायित्व बनता है कि वह लोगों की सेवा करें सामाजिक दूरी की बाध्यता को समझें लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए समझाएं तथा सुरक्षा मानकों का खुद अनुपालन करें तथा दूसरों को भी अनुपालन करने के लिए जागरूक करें