मिथिलेश कुमार पिपरा,सुपौल।
घर-घर जाकर पॉच सौ परिवार के बीच किया गया साबुन का वितरण।:-कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के रतौली पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच, छः एवं सात में शनिवार को घर घर जाकर निसहाय परिवार के बीच समाजसेवी इंदु कुमार मंडल के द्वारा पांच सौ साबुन वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने लोगों को किसी भी कार्य करने से पहले साबुन से हाथ धोना, एक दूसरे से दूरी बनाए रखें बिना किसी काम के घर से बाहर नहीं निकले ताकि कोरोना जैसे महामारी से हम लोग अपने आप को बचा सके उन्होंने बताया कि जब तक इस संक्रमण फैलने का सरकार द्वारा सही निर्णय नहीं आ जाता की हम लोग अब कहीं भी किसी भी कार्य से जा आ सकते हैं तब तक सुरक्षित साफ सफाई के साथ अपने घर में ही रहे। साबुन वितरण टीम में रामनाथ मंडल कपिल देव मंडल आनंद कुमार यादव सरयुग मंडल फागू मंडल इन सबों ने मिलकर वार्ड के 500 लोगों के बीच साबुन वितरण किया साथ ही लोगों को कोरोना जैसे संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक भी किया एवं उन्होंने बताया कि रतौली पंचायत के इन सभी वार्ड पर किसी भी जनप्रतिनिधि का अभी तक ध्यान नहीं है।