राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश के अहवान पर नागरिक संशोधन कानून CAA/NRC/NPR साम्प्रदायिक दंगे “ध्वस्त कानून ब्यवस्था” माफियाओं का बोल बाला “खत्म शिक्षा ब्यवस्था” बदहाल स्वास्थ्य सेवायें”रसौई गैस” एवं ट्रेन भाड़ा “में अप्रत्याशित मुल्य वृद्धि” बिहार में एन डी ए की सरकार में सृजन घोटाला”मिट्टि घोटाला” कमर तोड़ महंगाई”बाढ़ सुखाड़”अप्रत्याशित अपराध “जल जमाव “चमकी बुखार” हत्या” बलात्कार “मुजफ्फर पुर बालिका गृह कांड “आये दिन “दिन दहाड़े बैंको में लुट “प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता पूर्वक पुलिस द्वारालाठी चार्ज एंव आंसू गैस “छोड़ना” प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में बयापक भ्रष्टाचार” किसानों द्वारा उत्पादित फसलों को दोगुना मुल्य नहीं देना” दलितों”कमजोर वर्गों”अल्पसंख्यकों की झुठे मुकदमों”में फसाना”बेरोजगारों को रोजगार देने इत्यादि मुद्दो के विरोध में अररिया युवा राष्ट्रीय जनता दल अररिया के नेतृत्व में केन्द्र सरकार मोदी अमित शाह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार का पुतला दहन चांदनी चौक पर किया गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में राजद नेता उपस्थित हुए।(1)मो0 कमालेहक जिला प्रवक्ता युवा राजद सह पूर्व नगर पार्षद अररिया।(2)मीर रज्जाक प्रदेश महासचिव राजद बिहार।(3)पप्पू पासवान वरिष्ठ राजद नेता(4)शम्स मुर्शिद रजा उर्फ बब्लू(5)कशफुददुजा नगर पार्षद वार्ड न0 29(6)बिटटू(7) नवाब रजा(8)जकीउल होदा इत्यादि