रिपोर्ट अजीत यादव
अररिया लोजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान का 6 अप्रैल को अररिया में होने वाले कार्यक्रम के अलावा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट रैली को कोरोना वायरस के वजह से रद्द कर दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सदस्यता कार्य चलता रहेगा साथ हीं लोजपा के कार्यकर्ता गांव गली मोहल्ले में जाकर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते रहेगे। ज्यादा से ज्यादा हाथ धोना, सेनेटाइजर का उपयोग करना और भीड भाड वाले जगहो से दूर रहना तथा गैर जरूरी यात्रा से बचना आदि उपाय की जानकारी जिले के लोगो तक पहुंचाने का काम लोजपा कार्यकर्ता करेंगे। अररिया लोजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पोद्दार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार को नेपाल सीमा क्षेत्र के कई मुख्य रास्ते पर स्क्रीनिंग के व्यवस्था की मांग किया है साथ हीं सरकारी अस्पताल मे मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने की मांग किया है।