चौकता गांव मे बुधवार की सुबह शराब के आरोपी मो वारिस को पकड़ लाने के क्रम मे परिजनों पुलिस पर हमला बोल दिया। धक्का मुक्की झाड़ू बेलन से मार शरू कर दिया महिलाओ ने पुलिस पर दाँत काट कर पुलिस को बेकाबू कर पकड़ाये आरोपी वारिस को पुलिस गिरफ्त से मुख्त कराया उक्त बातें महलगांव थाना अध्यक्ष प्रेमबल्लब मिश्र ने कही उन्होंने कहा मेरे दाये हाथ मे दांत काट कर घायल कर दिया मेरे साथ
, सअनि राम प्रयाग महतो, चालक ओम प्रकाश को भी घायल कर आरोपी को भगाने में सफल रहे ।गुप्त सूचना थाना
अध्यक्ष प्रेम बल्लभ को मिली कि कांड संख्या 339/19 के आरोपी वारिस पिता मोजिब ग्राम चौकता अभी घर में नाश्ता खा रहे हैं जल्द जाने पर इनकी गिरफ्तारी संभव है एसएचओ प्रेमबल्लब मिश्र,स अ नि राम प्रयाग महतो, चालक ओम प्रकाश के साथ दो बाइक लेकर आनन-फानन में चौकता गांव पहुचे और आरोपी वारिस को गिरफ्तार कर
ले जा रहे थे इतने में लगभक दर्जनों महिलाओ ने लाठी बेलन झाड़ू से अचानक महलगांव पुलिस पर हमला कर दिया और गिरफ्तार युवक को मुक्त करने को लेकर दरोगा प्रेमबल्लब के हाथ मे दाँत काट कर उसे बेकाबू कर लिया दो अन्य पुलिस कर्मी को भी
दांत काट कर घायल कर दिया जब तक वारिस को मुक्त नही किया तब तक महिलाओ ने पुलिस कर्मियों को मारपीट करते रहे वारिस को मुक्त होने के बाद ही महिलाओ ने पुलिस को मारपीट करना बंद किया
थाना अध्यक्ष प्रेम बल्लभ मिश्र इस गिरफ्तारी में स्वयं उपस्थित थे उनके हाथ में दांत काटा गया जिससे आरोपी वारिस को पुलिस से मुक्त कराया घायल दरोगा व दो पुलिस कर्मियों को रेफरल अस्पताल जोकीहाट में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।घटना को लेकर महलगांव पुलिस हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की बात कही है