29 अक्टूबर यानी आज मंगलवार की संध्या 5:00 बजे वीर चंद पटेल मार्ग के न्यू पटना क्लब में यशी फिल्म्स और भोजपुरी सिनेमा चैनल के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार महापर्व छठ को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिसमें भोजपुरी सिनेमा से जुड़े कलाकार जैसे भाजपा सांसद रवि किशन भोजपुरी स्टार पवन सिंह रितेश पांडे गुंजन सिंह अंजना सिंह निधि झा समेत दर्जनों कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे पटनावासियों के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए निस्वार्थ भावना से सभी कलाकार एक मंच पर एकत्रित हो रहे है छठी मैया से पटना के कल्याण के लिए गुहार लगाएंगे भक्ति संध्या में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उपस्थित रहेंगे अरनव मीडिया के अनूप नारायण सिंह ने बताया कि पहली बार सभी कलाकार सेवा भावना के लिए एक मंच पर एकत्रित हो रहे और छठी मैया के भजन संध्या के बहाने पटना वासियों के सहायतार्थ फंड एकत्रित करेंगे जो मुख्यमंत्री राहत कोष में दान भी दिया जाएगा. कार्यक्रम में यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा पंकज तिवारी देव अनिल पाल सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहेंगे