जोकीहाट थाना क्षेत्र के डूबा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 में सिलेंडर रिफिल में आग लगने से 5 लोग झुलसे। गैस सिलेंडर में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर आरफीन उर्फ मंगला ने ऑपरेटर मिस्त्री नजीम को अपने घर का गैस सिलेंडर को ठीक करने के लिए बुलाया था सिलेंडर ठीक करने के क्रम में जब नजीम ने आग लगाकर जांच करने लगा तो अचानक पूरे घर में आग की लपटें पकड़ ली और घर में मौजूद समीना पति आरफीन उर्फ मंगला पुत्र वजैर 4 वर्ष रिहान 2 वर्ष कूल 5 लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए।
यह घटना जोकीहाट प्रखंड ग्राम दौलतपुर वार्ड संख्या 3 का है।
गैस ऑपरेटर नजीम सहित परिवार के चार लोग घर के अंदर थे जिसमें दोनों बच्चे का पूरा शरीर जल गया। वहीं ग्रामीणों की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। लेकिन इस दरमियान पांचों लोग झुलस गए आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में इलाज के लिए भेजा गया। सबसे छोटे बच्चे रिहान व वजैर की स्थिति गंभीर देखकर सदर अस्पताल अररिया ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। पंचायत के मुखिया साबिर आलम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की निंदा की एवं पीड़ित परिवार को हिम्मत देते हुए उसे इलाज के लिए भेज दिया।जहां सबसे छोटा बच्चे रिहान 2 वर्ष कीइलाज के दौरान मौत हो गयी ग्रामीणों में मुर्तजा,लुकमान,कुर्बान यूनुस, इब्राहिम,इस्माइल रब्बानी आदि ने सिलेंडर की आग को बुझाने में सहयोग किया।
शमशाद बागी ।जोकीहाट