जोकीहाट विधायक के घर हमला को लेकर सनसनी फैल गई है। घटना रविवार देर रात्रि करीब 10:00 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद डीएसपी पुष्कर कुमार विधायक निवास सिसौना पहुँच कर मामले को संज्ञान में लिया है और सुरक्षा को बढ़ा दिया है।
मामला देर रात की है। जब सिसौना गांव में उनके आवास पर लगभग 12-15 की संख्या में लोग आए
और कुछ मनचलों ने उत्पात मचाया। सूत्रों के अनुसार इस उत्पाद में राजद से हारे प्रत्याशी सरफराज आलम भी शामिल हैं।
हमलावरों ने विधायक की मां, पत्नी गजाला प्रवीन और छोटी बेटी आदि को गाली गलौज किया, ऑफिस स्टाफ के साथ बदसलूकी भी की, ऑफिस के ताले तोड़े और विधायक शाहनवाज आलम को 24घण्टे के अंदर जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि हमले में परिवार के किसी सदस्य को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। इस मामले को लेकर जोकीहाट थाना में कांड दर्ज किया गया है।
आवेदन में विधायक पत्नी गजाला खातून ने कांड संख्या405/20दर्ज कराई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर परिवार के सदस्यों को हिम्मत दी। पुलिस ने इस बाबत 8 नामजद और 7 अज्ञात सहित 15 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करते हुए मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया और दोषियों पर सख्त कार्यवाई का आश्वासन दिया है।
नामजद व्यक्तियों में पप्पू पासवान बेरगाछी, राशिद अंजुम पिता अशफाक, बबलू खरेय्या बस्ती, अरशद बलवा, फिरोज मुखिया भगवानपुर ग्राम शटबिटा, हाजी खलील काशीबारी आदि अज्ञात लोगों का नाम शामिल है।
वाहनों में कला इसकारपिओ बीआर 38 भी 0015 ,suvo786,बी आर11एच3590 आदि वाहन शामिल थे
घटना को लेकर विधायक के बड़े भाई हाजी मुकीम ने घटना की निंदा करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।