ज्वेलर्स की दुकान सहित आधा दर्जन स्थानों पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
फारबिसगंज अररिया :- शुक्रवार की रात सदर रोड स्थित तीन दुकानों को जहां अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी सहित तकरीबन 60 से 70 हजार रुपये के सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। वही भागकोहलिया पंचायत के वार्ड संख्या सात मिथिला कॉलोनी में भी तीन घरों के मैनगेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। हालांकि उक्त घरों में रखे सामानों को तहस नहस करने के बावजूद किसी भी समान की चोरी नही किया।
घटना की सूचना पर स्थानीय थाना कि पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने शहर में सदर रोड स्थित मेसर्स धन लक्ष्मी जवेलर्स की दुकान का फाटक का चदरा काट कर अंदर प्रवेश किया। जहां चांदी के आभूषण सहित गल्ला में रखे तकरीबन दो हजार रुपये नगदी की चोरी कर लिया। इस बावत पीड़ित दुकानदार भूषण सोनी ने अज्ञात चोरों द्वारा तकरीबन पचास हजार रुपये मूल्य के सामानों की चोरी की बात कही। वही दूसरी ओर पास ही गौतम चौरसिया की पान – मसाला की दुकान का का सामने वाला फाटक तोड़कर पान मसाला एवं जर्दा समेत ढाई हजार नगदी समेत करीब दस हजार की चोरी होने की बात कही। जबकि सदर रोड में ही शिवजी चौरसिया की पान – मसाला एवं जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर तकरीबन दस हजार रुपये के सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार ने पांच हजार रुपये के छुट्टा मीठा पत्ता पान के अलावा कुरकुरे एवं लेज आदि कार्टून समेत चोरी कर लिए जाने की बात कही। इधर बाजार समिति के समीप एवं चौहान टोला में भी दो अलग – अलग किराने की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने जांच शुरू करने की जानकारी देते हुए कारवाई की बात कही।
अज्ञात चोरों ने भागकोहलिया में भी तीन अलग अलग घरों को बनाया निशाना : –
शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने भागकोहलिया पंचायत के वार्ड संख्या सात मिथिला कॉलोनी में भी तीन अलग – अलग घरों के मेनगेट का ताला तोड़कर कमरा में दाखिल हुआ। जहां चोरों ने कमरे में रखे सामानों को तहस नहस कर दिया। जबकि किसी भी समान की चोरी नही कर सका। इस बावत कॉलोनी निवासी सह जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार झा ने बताया कि बीती रात हो रही बारिश के बीच अज्ञात चोरों ने शिक्षक मनोज झा, गणेश झा एवं मदन पाठक के आवास में चोरों के प्रवेश करने एवं किसी भी तरह के सामानों की चोरी नही होने की बात कही। उन्होंने बराबर इस कॉलोनी में चोरों के द्वारा इस तरह की घटना घटित किये जाने की जानकारी देते हुए ताजा मामला में पुलिस को सूचना दिए जाने की बात कही।