#गुजरजाएगायह_लम्हा
पटना। टिप्स कंपनी ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम करने के लिए राष्ट्रीय लेवल पर एक विडियो बनाया है. बिहार के गुरू डॉ एम रहमान व एटीएस डीआईजी विकास वैभव को भी शामिल किया गया है_ इस वीडियो एल्बम में।अलवर राजस्थान के मूल निवासी युवा बॉलीवुड फिल्म निर्देशक माधव सक्सेना उर्फ दीपक सक्सेना ने कोरोना वारियर्स को सलाम करने के लिए के लिए एक बेहद ही मर्मस्पर्शी वीडियो बनाया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है इस वीडियो में पूरे देश से 32 रियल हीरो को शामिल किया गया है .जिसमें बिहार के दो चर्चित चेहरे अदम्या आदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरू डॉ एम रहमान व एटीएस डीआईजी विकास वैभव को शामिल किया गया है.मंजीरा गांगुली व साकेत सिंह इस एल्बम में गीतकार और संगीतकार के तौर पर जुड़े टिप्स कंपनी ने भी इस एल्बम को तैयार करने में अपना योगदान दिया है राष्ट्रीय स्तर पर गुरु रहमान के द्वारा किए जा रहे कार्यों को जल्द ही फिल्म के माध्यम से भी निर्देशक माधव सक्सेना लेकर सामने लेकर आ रहे हैं.मोटिवेशनल गीत को टिप्स कंपनी ने रिलीज किया है. अभी इसका टीजर रिलीज किया गया है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई चर्चित चेहरों के साथ खेल चिकित्सा निर्माण क्षेत्र प्रशासनिक सेवा और शिक्षा सेवा के चेहरों को शामिल किया गया है.इस एल्बम में भाभी जी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्रे, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहबाज खान हितेन तेजवानी अमित रियान पाटिल संदीप नाहर अरमान ताहिल अंजू यादव स्वरूपा घोष, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी समुराई टेटे ओलंपिक खिलाड़ी आनंद अनरोल्ड, ग्वालियर पुलिस पदाधिकारी डीआईजी एटीएस बिहार विकास वैभव राष्ट्रीय ख्याति के सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले गुरु डॉक्टर एम रहमान गीतकार राहुल त्रिपाठी संपत कुमार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रवि शर्मा असमिया
नायक गायिका मंजीरा गांगुली गायक साकेत सिंह मेवल जय कॉम गायिका बोरनाली कलिता गायक निरंजन कौन डॉक्टर प्रवीण सिंह डॉ अनुपम मिश्रा गीतकार शीतल सिंह को शामिल किया गया है. सर्वविदित है कि बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक माधव सक्सेना पटना के गुरु रहमान के जीवन पर बायोपिक का निर्देशन कर रहे हैं जो जल्द ही तैयार होने वाला है महज ₹11 की गुरु दक्षिणा में वर्षों से बिहार में क्लर्क से लेकर कलेक्टर की तैयारी कराने वाले गुरु रहमान समाजिक कार्यों मूवी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं जबकि बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव पुलिस सेवा में रहते हुए सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणास्रोत बने है. बिहार से इस पूरे अभियान के पी आर ओ वरिष्ठ फिल्म पत्रकार अनूप नारायण सिंह व उनकी कंपनी अरनव मीडिया एंड इंटरटेनमेंट है