फारबिसगंज के ढोलबज्जा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक मे ठनका की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत होने जबकि एक मवेशी के घायल हो गया। जबकि इसकी चपेट में आने से एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसकी चिकित्सा की जा रही है। वही ठनका गिरने से मरे तीन मवेशियों में एक गाय एवं पररू सहित भैंस शामिल है। ठनका से हुई मवेशियों की मौत को लेकर वार्ड नंबर एक निवासी अशोक ऋषिदेव एवं बिद्धि ऋषिदेव ने बताया कि उनके सभी मवेशी हाईवे के बगल स्थित खेत में चर रहा था। जहां काफी आवाज के साथ मवेशियों के बीच ठनका गिरा जिसकी चपेट में आने से तीनों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। मवेशी पलकों ने बज्रपात से एक लाख से अधिक का नुकसान होने की जानकारी दी है।