बिहार के मुखिया डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे के हाथों से करो ना वीर सम्मान से सम्मानित होंगे बहादुरगंज के थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह बहादुरगंज किशनगंज करो ना जैसे महामारी से लोगों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर बिहार पुलिस सेवा में कार्यरत किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह से बिहार पुलिस के मुखिया श्री गुप्तेश्वर पांडे ने फोन पर बात की लॉक डॉन के दौरान थाना अध्यक्ष द्वारा किए गए कार्य की डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे जीने प्रशंसा कर हौसला अफजाई की किशनगंज पुलिस द्वारा लॉक डाउन मैं लगातार किए जाने वाले जनसेवा के कई कार्यक्रमों की गूंज पूरे बिहार में सुनाई दे रही है किशनगंज पुलिस कप्तान श्री कुमार आशीष के नेतृत्व ने किशनगंज पुलिस के बड़े अधिकारी से लेकर हवलदार तक सभी दिन रात मेहनत कर रहा है चाहे बात बीमार लोग का हो या फिर मुफ्त इलाज अथवा एंबुलेंस सेवा हो दवाई या फिर किसी भी तरह का समस्या को इसके लिए बहादुरगंज थाना अध्यक्ष दिन रात .
सेवा में लगे रहते हैं सम्मान के साथ साथ थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को सभी की दुआएं भी मिलती है जब यहां के लोगों को पता चला की डीजीपी साहब आज सुमन कुमार जी से बात किए हैं तो यहां के लोग खुशी से उछलने लगे जैसे लोगों को लगा कि डीजीपी साहब हम लोग से ही बातें किए हैं और सुमन कुमार सिंह को लोगों ने बहुत बहुत बधाई दिए ऐसा बधाई की यहां की जनता आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि को भी नहीं दिया होगा रिपोर्टर निसार अहमद