शमशाद बागी जोकिहाट
डॉo आर एन भारती हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन
भेभरा चौक पर हुआ 25 बेड का नया हॉस्पिटल मनीषा एवं कमजोर लोगों का मुफ्त इलाज जोकिहाट के तबारक हुसैन कंपलेक्स भेभरा चौक में आर एन भारती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड का आज रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा पूजा-पाठ के बाद हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया चूंकि अभी लॉक डाउन है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 25 बेड वाली अस्पताल का शुभारंभ करते हुए उक्त जानकारी आर एन भारती हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राम नारायण भारती ने दी उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी हम जिले वासियों के लिए सेवा करने के लिए तत्पर हैं। लगातार जहां तक बन रहा है हम सेवा की भावना से कार्य को अंजाम दे रहे हैं मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आरएन भारती हॉस्पिटल में सभी प्रकार का आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अररिया जिला काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, गरीब निसहाय लोगो की सेवा करना हमारा धर्म है। इस अस्पताल में सभी प्रकार के टेक नि की मशीन डायग्नोसिस बच्चों के लिए आईसीयू आदि उत्तम सुविधा उपलब्ध है इस अस्पताल को खुलने से जोकिहाट प्लासी आदि मरीजों को काफी सहूलियत होगी यह हॉस्पिटल बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी
जो भी मेजर केस होंगे, उनके लिए यह हॉस्पिटल सभी आधुनिक सुविधाओं और यंत्र से लैस रहेगी। यहां के मरीजों को अब बाहर पटना , सिलीगुड़ी, विराटनगर, दरभंगा , भागलपुर, कटिहार, व पूर्णिया जाने की नौबत नहीं पड़ेगी। भारती सेवा सदन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व आर एन भारती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ आरएन भारती ने कहा कि यह हॉस्पिटल गरीबी उन्मूलन का एकमात्र संस्थान केंद होगा
निः सहाय व गरीब लोगों के लिए निशुल्क इलाज भी होगी
। यहां सभी प्रकार के ऑपरेशन व अन्य सुविधाएं रोगियों को मिलेंगी । यहां आईसीयू एंड एनआईसीयू की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। यहां आपातकालीन सेवा में एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहेंगी। जहां सभी प्रकार के रोगों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है
मौके पर भारतीय सेवा सदन के कोषाध्यक्ष भुना भारती अजीत कुमार मारूफ आलम नासिर गनी ऋतुराज अनीस सहित नर्सेज उपस्थित थे। मैं अस्पताल खुलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल अस्पताल आपातकालीन के लिए विशेष कंप्यूटर माध्यम मरीज की देख रेख आदि सुविधा देने की बात कही