अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर लोगों ने जनता कर्फ्यू का जोरदार तरीके से समर्थन किया ।
अररिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को आहूत जनता कर्फ्यू को स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शत प्रतिशत सफल बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिले के लोगों ने जो एकजुटता दिखाई है वो काबिलेतारिफ है। सांसद ने कहा कि एक आह्वान पर लोग अपने घरों में रहे और शाम में शंख व थाली बजाकर वायरस को दूर करने के प्रयास में अपना सहयोग दिया।
इस मौके पर सांसद अपने परिवार संग शंख और थाली बजाकर पीएम की मुहिम में अपनी हिस्सेदारी निभाई।
वहीं शहर में आमलोगों ने शाम को ताली व थाली बजाकर आपातकालीन स्थितियों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लोगों ने कहा इस विपदा की घड़ी में ये कर्मी हमारे लिए अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं ऐसे में हम थाली व ताली बजाकर इनको सम्मान दे रहे हैं साथ ही लोगों ने कोरेना से सब संबंधित जागरूप रहने की अपोल की।