रिपोर्ट मारूफ रही
राजद प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बायसी हाई स्कूल के पीछे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सीएए ,एनपीआर ,एनआरसी जो केंद्र सरकार लाई है ,यह काला कानून सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है आज सरकार गरीबी बेरोजगारी के तरफ नहीं देख रही है यह जो तानाशाही सरकार केंद्र में बैठी हैं, यह लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कह रही है पहले यह खुद अपना नागरिकता दिखाएं. यह वह लोग हैं जिनके बाप दादा अंग्रेजों की गुलामी किया करते थे इनके पूर्वजों का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रही ,और आज ऐसे लोग यह कानून लाकर हिंदू मुस्लिम को बांटने की काम कर रही है आज दो महीनों से शाहीन बाग में महिलाएं धरना पर बैठे है , मगर सरकार इनसे कोई बात करना नहीं चाह रही है .सरकार को इनकी कोई परवाह नहीं है .आज यह काला कानून के खिलाफ जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहा है .लोग परेशान हैं ,और आज हमारे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो यह कह रहे हैं कि, एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगी. उसे यह सोचना चाहिए कि वह खुद राज्यसभा में इनको पारित किए हैं ,तो क्या वह बिहार के जनता को बेवकूफ बनाना चाहती है. उन्होंने आम जनता से कहा कि जो भी आपके दरवाजे में एनपीआर के फॉर्म लेकर आए, उनसे आप उनके बाप दादा के पैदा होने के बारे में पूछे ,तो वह नहीं बता पाएंगे. श्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वह बिहार में पहले नेता है जो इनका खुलकर विरोध किए ,और पटना में धरना प्रदर्शन किए.बिहार बंद किये . उन्होंने अपने पिता लालू के बारे में कहा कि वह अभी जिंदा है उनकी पार्टी अभी जिंदा है लालू यादव ऐसे नेता थे जिसने स्पंरदायिक ताक़तों के खिलाफ आडवाणी के रथ को रोकने का काम किया था ,और उसे जेल में डाला .हमारी पार्टी भाजपा की सरकार से नहीं डरती है. यदि आप लोग इस काला कानून को हटाना चाहते हैं तो जैसे झारखंड में झारखंड की जनता ने जवाब दिया और वह वहां से भाजपा को खत्म कर दिया. वैसा ही दिल्ली में वहां की जनता ने भाजपा को आने नहीं दिया. ठीक उसी तरह अब बिहार की बारी है. बिहार में भी भाजपा को आप उखाड़ दीजिए और सब एक साथ मिलकर राष्ट्रीय जनता दल का साथ दीजिए .उन्होंने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि जब वह खुद उनके पार्टी में थे तो ,नीतीश कुमार खुद भाजपा के बारे में बोला करते थे कि भाजपा भारत जलाओ पार्टी है .इससे दूर रहने की नसीहत देते थे .और आज खुद वह हमारी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए .ऐसे धोखेबाज लोगों से जनता को दूर रहने की हिदायत दिया .उन्होंने बायसी के तमाम जनता को कहा इंशाल्लाह आप दुआ करोगे तो हम जरूर कामयाब होंगे अंत में उन्होंने नारा लगाया भाजपा भगाओ देश बचाओ .बायसी के शिक्षक संघ के अध्यक्ष महताब आलम ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर राज्य सभा सांसद डॉ० अशफाक करीम, कांग्रेस के किशनगंज सांसद जावेद आजाद, युवा प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिन्हा,जोकि विधायक शहनवाज आलम,अररिया पूर्व सांसद सरफराज आलम, युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब, नरपतगंज विधायक अनिल यादव देवेंद्र यादव, पारस कुमार ,पूर्णियाँ महानगर अध्यक्ष सबी अहमद,डगरवा प्रखंड अध्यक्ष तबरेज आलम, बायसी प्रखंड अध्यक्ष शबनूर आलम, इज़हर अहमद, शादाब आलम मौजूद थे।