धमदाहा से सूरज कुमार मिश्रा की रिपोर्ट धमदाहा के खनुवां गांव की घटना जहां महादलित परिवारों को शांति प्रिय समुदाय के लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर आज सुबह पीटा खेतो में लगी फसल समेत घरों को जला दिया है,,
बारह बीघा जमीन पर दो पक्षों की दावेदारी को लेकर हुए विवाद में महादलित के घरों में आगजनी सहित जमकर हुई मारपीट 10 लोग बुरी तरह से जख्मी लाखों का अनाज जलकर हुआ खाक विवाद महादलित के घरों में आगजनी सहित मारपीट कर किया 10 जख्मी लोग गम्भीर रूप से घायल लाखो के अनाज सहित पशुओं का चारा जलकर हुआ खाक,मारपीट में 7 लोग उपेंद्र ऋषि ,मनोज ऋषि ,बाबाजी ऋषि,सिकंदर ऋषि,दिलीप ऋषि ,मीरा देवी,अनार देवी,विश्वनाथ ऋषि गम्भीर रूप से घायल हो गया ,जिसे आज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां सभी घायलों का उवचार किया गया । मंगलवार को दिन के दस बजे खनवां के शंकरी बस्ती में खनवां निवासी
फैयाज आलम,शमशाद आलम,मुमताज,मो अली,मोती अंसारी,अरमान आलम,वसीम अंसारी,सहित सैकड़ों की संख्या में हर्वे हथियार से लैस तीन ट्रैक्टर के साथ विवादित जमीन पर आ धमके जिसका विरोध करने पर दबंगों ने महादलित के साथ मारपीट करते हुए घरों में आगजनी कर जबरन खेत की जोताई कर दी आगजनी में लाखों के अनाज सहित पशुओं का चारा जलकर हुआ खाक हो गया,