धमदाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी रविरंजन ने किया सात निश्चय योजना सड़क का उद्घाटन। धमदाहा से सूरज कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बिशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में वार्ड सदस्य सह वार्ड अध्य्क्ष दीपक कुमार सिंह के तत्वावधान में सात निश्चय ग्रामीण गली नाली योजना के तहत वार्ड में पहला पेवर ब्लॉक गली 300 फिट लंबा 4 फिट चौड़ा बना, जिसका उदघाटन वार्ड अध्य्क्ष दीपक कुमार सिंह ,धमदाहा प्रखंड विकाश पदाधिकारी डॉक्टर रवि रंजन एवं बिशनपुर पंचायत मुखिया श्रीमती उषा देवी इन सबों ने सामूहिक फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर सड़क का उद्घाटन किए।।जिसमें ग्रामीण संजय चौधरी, दिलीप पांडेय,अमरदीप पांडेय,संतोष सिंह,अमित चौधरी, ज्योतिष चंद, एवं सैकड़ों जनता मौजूद थे।