रिपोर्ट मारूफ रही
नरपतगंज में हड़ताल शत-प्रतिशत सफलता की ओर अग्रसर।
नरपतगंज- बिहार में शिक्षकों का हड़ताल का प्रतिशत बहुत तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है। शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को स्वीकार नहीं करती हमारा आन्दोलन निरन्तर चलता रहेगा। नरपतगंज प्रखंड संसाधन केन्द्र में शिक्षकों द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम में अररिया जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक अब्दुल कुद्दुश तथा जिला अध्यक्ष मंडली सदस्य मो जाफर रहमानी,मो आफताब फिरोज, आशीष कुमार नरपतगंज अध्यक्ष मंडलीय सदस्य एहसान आलम, फारबिसगंज सचिव मंडलीय सदस्य रुस्तम अली आज़ाद, विद्यानंद ठाकुर सहित जिला से रजनीश भारतीय, यहया नशीम,मो अक़मल हुसैन,मो फिरोज़ आलम,शुनील यादव नरपतगंज से अध्यक्ष मंडली सदस्य अर्चना कुमारी,शुनील कुमार सिंह,अजय चौधरी नरपतगंज सचिव मंडलीय सदस्य वशीकुर्रहमान, नवीन चौधरी,परवेज आलम,कलीम उद्दीन अबुल कलाम आज़ाद,कैसर रेजा अंसारी,सोएब आलम,रंजय कुमार, भास्कर कुमार, किशोर कुमार,गौरी शंकर,नवनीत सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।