">
">
ADVERTISEMENT
नरपतगंज बाजार में सड़क पर लगभग चारों और जलजमाव की समस्या नासूर से हल्की बारिश होने के बावजूद भी प्रमुख चौराहे सहित अन्य जगहों पर जलजमाव का समस्या उत्पन्न हो जाता है। सेंट्रल बैंक के सामने, NH-57 के नीचे क्रॉस पूल के नीचे लगभग 2 फुट का पानी जमा हो जाता है जिससे स्थानीय लोगों व हाट-बाजार करने आए लोगों व बैंक जाने के क्रम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नरपतगंज मध्य विद्यालय के सामने वाली सड़क पर जलजमाव अधिकांश होता है।
हॉस्पिटल चौक समेत जलजमाव का कहानी काफी पुराना है यहां राहगीर सहित हॉस्पिटल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज इसको स्थानीय दुकानदारों ने तालाब कहकर पुकारा है।
">
ADVERTISEMENT