नरपतगंज 10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका कैडर संघ का हड़ताल नौवें दिन जारी
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
अररिया :- नरपतगंज जीविका कैडर संघ के बैनर तले लगातार 8 दिन से चल रहे 9 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल आज 90 दिन भी अनवरत जारी है जिला अध्यक्ष सुमन झा ने बताया की आज हड़ताल का नौवां दिन है लेकिन अब तक सरकार हमारी मांगों को लेकर कोई विचार नहीं प्रकट किए हैं।
वही सिकन्दर यादव इस कोरोना महामारी में घर घर जाकर हमारी जीविका दीदी राशन कार्ड का आवेदन संग्रह कर संबंधित विभाग में भेजा है ताकि आम जनों को होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सके। कई ऐसे पंचायत स्तरीय काम जो कि हम जीविका के कर्मियों के द्वारा किया जाता है लेकिन इतने कठिन परिश्रम के बावजूद भी नाम मात्र मानदेही हम लोग के पास मिल पाता है ऐसे में कैसे जीविका दीदी और कैडर अपने परिवार वालों का भरण पोषण कर सकेंगे।
मौके पर नंदकिशोर यादव टुनटुन यादव , सीएम जूली देवी,निधि कुमारी,शाहिना खातून, अलका सिन्हा,रितिका कुमारी, ललिता देवी, रूबी देवी, कंचन देवी, मीरा देवी सहित अन्य जीविका कैडर संघ के लोग उपस्थित थे।