अररिया जिला फारबिसगंज प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला ,मटियारी सिमराहा, में नशा मुक्ति को लेकर शिक्षा सेवक द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें रैली भी निकाली गई ,रैली की अध्यक्षता शिक्षक सेवक चमन लाल ऋषिदेव के द्वारा किया गया ।रैली प्राथमिक विद्यालय से से निकालकर बसंती टोला, वार्ड नंबर 13 होते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त में समाप्त किया गया। रैली को संबोधित करते हुए शिक्षा सेवक चमनलाल ऋषिदेव ने कहा कि नशे की लत समाज को बर्बाद कर रहा है, नशा मुक्त देश हर नागरिक की आवश्यकता है और इसी से राष्ट्र उन्नति कर सकेगा । युवाओं में नशे का प्रचलन अधिक है और युवा ही देश का भविष्य है । रैली में प्रधानाध्यापक शिवविजय मंडल, शिक्षिका रूबी भारती ,जनार्दन ऋषिदेव, सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।