नहीं रहे विश्व हिंदू परिषद के जिलाधयक्ष सह मदनेश्वर धाम के महंथ
ताराबाड़ी(अररिया): विश्व हिंदू परिषद के जिलाधयक्ष सह मदनेश्वर धाम मदनपुर के महंथ शिव सुंदर भारती जी का निधन रविवार को हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही अररिया सहित आसपास जिलों में शोक की लहर छा गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी तथा इलाज के लिए अररिया ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। गौरतलब हो की अगमी पांच अगस्त को अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए उनके द्वारा पुरजोर तैयारी की जा रही थी। साथ ही इस मौके पर मदनेश्वर धाम मदनपुर में दीपोत्सव कार्यक्रम की धूम धाम से तैयारी की जा रही थी इसी बीच वे सांसारिक दुनिया से विदा लेकर इहलोक को सिधार गए। मौत की खबर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, अजय झा, विधायक विजय कुमार मंडल, मंचन केसरी, डॉ.शत्रुघ्न मंडल, पंडित दयानंद झा, भजपा नेता नारायण झा, शिव कांत ठाकुर, अरुण कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों प्रबुद्धजन व अनुनायों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए महान आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामनाएं की तथा हमेशा कमी खलने की बात कही।